Pamgarh – पामगढ़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय भैंसो कैलाश शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्य. विद्यालय भैंसो का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
जिसमें कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत एवं कक्षा दसवीं का 98 प्रतिशत रहा।
जिसमें बारहवीं का छात्र दिनेश साहू पिता सुखनंदन साहू ने 90.5% हासिल कर कक्षा प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं ग्राम का गौरव बढ़ाया, वही प्रिया पटेल पिता श्रवण पटेल का 77.8% एवं रामायण नायक, शारदा कैवर्त, नूतन निराला, सहित सभी छात्र- छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
इसी प्रकार कक्षा दसवीं में आयुषी दीक्षित 92.83% हासिल कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं ग्राम का गौरव बढ़ाया, साथ ही अंजली यादव 82.83%, मुस्कान साहू 81.5%, ममता श्रीवास 79.33%, अरमानी सिंह 77.83%, निकिता दिवाकर 76.16%, विद्या प्रजापति, तुलसी तिवारी, चैतन्य शर्मा, अरुण साहू, युगल पटेल, मनीषा महंत, सूरज पटेल, संगीत निर्मलकर, सहित सभी छात्र- छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
विद्यार्थियों की इस कड़ी मेहनत की सफलता पर कैलाश शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनबोध प्रसाद शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार यादव, शिक्षक लल्लू राम प्रजापति, नारायण लाल कैवर्त, सहित सभी शिक्षक- शिक्षिका ने छात्र- छात्राओं को बधाइयाँ देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन