पामगढ़ में 100 में 60 पेंशनर फर्जी, हजारों ले रहे लाखों का फायदा

पामगढ़ में 100 में 60 पेंशनर फर्जी, हजारों ले रहे लाखों का फायदा

पामगढ़ _ पामगढ़ में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। 2 साल में 1 हजार से अधिक फर्जी पेंशनधारी गलत आधार नंबर पर एक साथ तीनों पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे थे। इससे सरकार को हर माह एक 5 लाख से अधिक का चूना लग रहा था। ये अब तक करोड़ों रुपए से अधिक की पेंशन राशि उठा चुके हैं।

वही जनपद पंचायत के अधिकारी द्वारा मिलीभगत कर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं मिली सूचना से प्राप्त हुआ है कि बिना उम्र के लोगों को पेंशन बनाने के लिए अधिकारी मोटी रकम ले रहे हैं

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा के तहत केंद्र ने राज्य में। पेंशन का दुरुपयोग रोकने के लिए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना शुरू की गई। इसमें भुगतान के लिए लाभार्थी के आधार नंबर को सर्वर से जोड़ा जाने लगा। पेंशनधारियों के आधार नंबर को जोड़ा जाना बाकी है, इसके बाद फर्जी पेंशनर्स की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा