छत्तीसगढ़ी फिल्म रोमियो राजा का म्यूजिक वीडियो एवीएम म्यूजिक मई में करेगी रिलीज।

छत्तीसगढ़ी फिल्म रोमियो राजा का म्यूजिक वीडियो एवीएम म्यूजिक मई में करेगी रिलीज।


रायपुर। एवी सिने विस्टा व आर जे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म रोमियो राजा का म्यूजिक म्यूजिक वीडियो आगामी माह मई के प्रथम सप्ताह में एवीएम म्यूजिक के द्वारा रिलीज की जाएगी।जबकि,फिल्म जून माह में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी समय से इंतजार रहा हैं।जिसको ध्यान में रखते हुए फिल्म जल्दी रिलीज करने की योजना बनाई गई हैं।पूर्व में फिल्म का टीजर रिलीज किया था।जिसे दर्शकों ने सराहा एवं पसंद भी की।फ़िल्म के निर्माता अनिल पी चौहान ने बताया कि यह एक प्रेम कहानी पर आधारित पारिवारिक व मनोरंजक फिल्म हैं।

फ़िल्म की पूरी शूटिंग रायपुर छत्तीसगढ़ के विभिन्न लॉकेशन पर की गई हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के खूबसूरत व मनोरम स्थलों को फिल्माया गया हैं।
प्रेम कहानी पर आधारित इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ी पलायन को भी दर्शाया गया हैं।अर्थात फ़िल्म में मनोरंजन के साथ ही सामाजिक मुद्दा व संदेश भी हैं।इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से देवेंद्र जांगड़े, प्रियंका परमार, अर्चना टंडन, अनिल शर्मा, क्रांति दीक्षित, कॉमेडियन बोचकु, सलीम अंसारी, संतोष साहू व अन्य ने अभिनय किया हैं।इस फ़िल्म के निर्माता अनिल पी चौहान, निर्देशक देवेंद्र जांगड़े, एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रिया चौहान, लेखक देवेंद्र जांगड़े, संगीतकार सूरज महानंद, गीतकार व गायक अनुराग शर्मा, प्रचारक युधिष्ठिर महतो हैं।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
रायपुर