पामगढ़ में पेंशन घोटालाअपात्रों का बन रहा है पेंशन पात्र भटक रहे है दर-दर-मुख्यमंत्री से होगा शिकायत

पामगढ़ में पेंशन घोटाला
अपात्रों का बन रहा है पेंशन पात्र भटक रहे है दर-दर
-मुख्यमंत्री से होगा शिकायत

पामगढ़ में पेंशन घोटाला
अपात्रों का बन रहा है पेंशन पात्र भटक रहे है दर-दर
-मुख्यमंत्री से होगा शिकायत

पामगढ़ – जांजगीर जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र पामगढ़ में समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन में फर्जीवाड़ा सामने आया है। विभागीय साठगांठ के चलते लोगों की उम्र अधिक दर्शाकर पेंशन हड़पी जा रही है। पामगढ़ जनपद के अधिकारी और कर्मचारी मिलकर मोटी रकम कमा रहे हैं यह फर्जीवाड़ा 60 साल से कम उम्र के व्यक्तियों के आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलकर किया गया है। पामगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी गांव में अपात्र सामने आए हैं। अगर वृद्धावस्था पेंशन फर्जीवाड़े की ईमानदारी से जांच हुई तो बड़ा खुलासा हो सकता है और कई का फंसना तय है।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
छत्तीसगढ़