कण कण में बसे हैं श्री राम- डॉ.  महंत शिवरीनारायण में मानस पाठ भगवान राम की इच्छा

कण कण में बसे हैं श्री राम- डॉ.  महंत शिवरीनारायण में मानस पाठ भगवान राम की इच्छा

जांजगीर-चांपा— जिले में राम वन गमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत मौजूद रहे. डॉ चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये बहुत  खुशी की बात है कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण का लोकार्पण हो रहा है.

डॉ. महंत ने कहा कि भगवान राम के आशीर्वाद से ही  यहां मानस का पाठ हो रहा है यह श्री राम की खुद की इच्छा है तभी इस तरह का आयोजन हो पा रहा है.

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा