अनुराधा पौड़वाल को हृदय प्रकाश अनंत ने छ ग की पारंपरिक इलियास लुगरा भेंट कर स्वागत सम्मानित किया–-

अनुराधा पौड़वाल को हृदय प्रकाश अनंत ने छ ग की पारंपरिक इलियास लुगरा भेंट कर स्वागत सम्मानित किया–-

अनुराधा पौड़वाल को हृदय प्रकाश अनंत ने छ ग की पारंपरिक इलियास लुगरा भेंट कर स्वागत सम्मानित किया–-


शिवरीनारायण — राम वन गमन पथ लोकार्पण व मानस महोत्सव कार्यक्रम शिवरीनारायण में देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल का आगमन हुआ।। इस अवसर पर छ ग लोक कलाकार व संस्कृति विभाग छ ग की ओर से प्रदेश शासन से ,देवादास बंजारे राज्य अलंकरण सम्मान प्राप्त कलाकार समाजसेवी हृदय प्रकाश अनंत ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक परिधान इलियास लुगरा भेंट कर का स्वागत व सम्मान किया।।अनुराधा के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी आम नागरिक क्षेत्र वासी उपस्थित हुए व भजन का आनंद लिए।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
शिवरीनारायण