अंजलि हत्या कांड में लिया राजनैतिक मोड़,थाने के सामने धरने में बैठे पूर्व विधायक भोज राज नाग।

अंजलि हत्या कांड में लिया राजनैतिक मोड़,थाने के सामने धरने में बैठे पूर्व विधायक भोज राज नाग।

अंजलि हत्या कांड में लिया राजनैतिक मोड़,थाने के सामने धरने में बैठे पूर्व विधायक भोज राज नाग।

पखांजुर – अंजली हत्या कांड में अव राजनैतिक मोड़ ले लिया है।आज अंजलि हत्या कांड के आरोपी को पकड़ने के मांग को लेकर पूर्व विधायक भोजराज नाग एवं आम आदमी पार्टी के कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रॉय अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंजलि की पुत्री सुश्मिता व्यापारी के साथ पखांजुर थाने के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बैठे हैं।बतादे की अंजलि की हत्या पिछले माह के 7 तारीख को हुई थी।एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
पखांजूर