शादीशुदा युवक ने लड़की को फंसा अपने प्रेम जाल में लड़की को पता चलने के बाद  युवक पहुंचे सलाखों के पीछे

शादीशुदा युवक ने लड़की को फंसा अपने प्रेम जाल में लड़की को पता चलने के बाद युवक पहुंचे सलाखों के पीछे

रायगढ़: कुंवारा स्टूडेंट बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने वाला शादीशुदा युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कुछ दिन युवती को साथ रखकर शोषण किया और फिर परिवार को मनाकर शादी करने के झांसा देकर उसे घर भेज दिया था। महिला ने बताया कि मार्च 2019 में वह जहां काम करती थी वहां छातामुड़ा जूटमिल इलाके के इलेक्ट्रिशियन भुवनेश्वर साहू ने मोबाइल नंबर लिया और बात करने लगा। भुवनेश्वर ने खुद को कुंवारा बताया और कहा कि पढ़ाई के साथ काम भई करता है। उसने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। मई 2019 में रायगढ़ कोर्ट में ले जाकर नोटरी एग्रीमेंट से शादी भी कर ली। किराये मकान में डेढ माह तक रखकर संबंध बनाए। कुछ दिनों बाद भुवनेश्वर ने उसे घर चलने जाने के लिए कहा और बोला कि परिजन को शादी के लिए मनाकर फिर ले जाएगा। भुवनेश्वर से एक लड़का भी हुआ। 22 जून 2020 को एक महिला ने उसे फोन किया और बताया कि भुवनेश्वर शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
रायगढ़