विधानसभा पामगढ़ के कॉन्ग्रेस बूथ सेक्टर जोन के पदाधिकारी की हुई बैठक

विधानसभा पामगढ़ के कॉन्ग्रेस बूथ सेक्टर जोन के पदाधिकारी की हुई बैठक

पामगढ़विधानसभा पामगढ़ के बूथ सेक्टर जोन के पदाधिकारी की हुई बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के अध्यक्ष शत्रुघ्न दास महंत के के द्वारा आयोजित पामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत 32 गांव 66 पोलिंग बूथ के जोन प्रभारी, सेक्टर, और बूथ प्रभारियों ,के गठन के संबंध में बैठक रखी गई इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह जी छाया सांसद रवि शेखर भरद्वाज छाया विधायक गोरेलाल बर्मन एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए बैठक में जिला अध्यक्ष महोदय ने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी को मजबूत बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए

सभी ने बारी-बारी से बूथ कमेटी को मजबूत बनाने के लिए अपना विचार रखें सभी को विचार को शामिल करते हुए जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह जी ने कहा कि सेक्टर जोन के सभी पदाधिकारी बूथ में जाकर बैठक कर बूथ का गठन करेंगे प्रत्येक बूथ में दस युवा दस सियान और दस महिला की टीम का गठन करना है
बैठक में अंजनी मनोज तिवारी विक्कू केसरवानी सरोज सारथी ईश्वर देवांगन कृपाराम पिंटू भाट राजेंद्र यादव राकेश शर्मा नरेंद्र तिवारी घासीराम चौहान कल्याण बर्मन प्रदीप बनर्जी देव खोटेल कोमल ब्रहम भट्ट एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
शिवरीनारायण