प्रवीण बंजारे (जिला प्रतिनिधि जांजगीर चाम्पा)
जांजगीर-चांपा 04 जून 2025/ राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार आज जिले के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के अतिशेष प्रधान पाठकों, शिक्षकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम एवं पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर में आयोजित की गई। इस अवसर पर शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक श्री मुकेश मिश्रा, एसडीएम जांजगीर श्री सुब्रत प्रधान, एसडीएम चांपा श्री सुमित बघेल, एसडीएम अकलतरा श्री विक्रांत अंचल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी कुमार भारद्वाज, डीएमसी श्री आर के तिवारी सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के कुल 18 अतिशेष प्रधान पाठकों, 196 शिक्षक और 436 सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया की गई। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला के 13 अतिशेष प्रधान पाठकों और 436 सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग की गई। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शाला के 5 अतिशेष प्रधान पाठकों और 196 शिक्षकों की काउंसिलिंग की गई। कांउसलिंग प्रक्रिया में सर्वप्रथम वरिष्ठता के आधार पर अतिशेष प्रधानपाठकों, शिक्षक और सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रधानपाठकों द्वारा रिक्त स्थानों में से अपने पसंद के विद्यालयों का चयन किया। इसके साथ ही काउंसिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होकर अतिशेष शिक्षक व सहायक शिक्षकों ने भी निर्धारित सूची में से पसंद के विद्यालयों का चयन किया। चयन के पश्चात उन्हें उनके चयनित विद्यालय में पदस्थापना का आदेश पत्र प्रदान किया गया।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाSeptember 9, 2025असंभव को संभव बनाने वाली जांजगीर-चांपा पुलिस की सूझबूझ और समर्पण
जांजगीर चाम्पाSeptember 9, 2025ग्राम पंचायत डूडगा के स्वर्गीय श्री सुखराम पूरे जी के निधन पर ग्राम वासियों एवं समाज के लिए एक अच्छा पहल
UncategorizedAugust 25, 2025अरपा कोलवासरी के जनसुनवाई हुई सम्पन्न,कुल 181 लिखित आवेदन प्राप्त हुए,वहीं 150 से अधिक लोगों ने मौखिक रूप से अपनी राय व्यक्त की।
UncategorizedAugust 24, 2025मस्तूरी के ग्राम रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलवासरी के समर्थन में क्षेत्र की जनता एकजुट, रोजगार और विकास की उम्मीद, 25 अगस्त को होगी जनसुनवाई।

