प्रवीण बंजारे
जांजगीर शिवरीनारायण में 11 फरवरी से प्रारंभ हुए ऐतिहासिक माघी मेले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन एवं मेले का आनंद लेने आ रहे हैं। यह मेला जिले की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है।हालांकि, मेले के शुरुआती दिनों में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें मामूली विवाद के चलते कुछ व्यक्तियों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ठोस कार्रवाई की और जांच में पाया कि आरोपियों एवं एक अपचारी बालक ने हाथों में वज़नी स्टील के कड़े पहने थे, जिनका उपयोग उन्होंने मारपीट में किया था।
पुलिस की एहतियाती कार्रवाई अपराध रोकने की पहल उक्त घटना को देखते हुए पुलिस ने अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चाम्पा श्री यदूमणि सिदार के नेतृत्व में मेले में घूमने वाले उन युवकों की पहचान की गई, जिनके व्यवहार में संदेह था, और जो समूह बनाकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिख रहे थे। अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने ऐसे हजारों स्टील के कड़े उतरवाकर जमा कराए, जिनका उपयोग संभावित रूप से हमलों में किया जा सकता था। कई कड़े इतने भारी और खतरनाक पाए गए कि उन्हें हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता था। इसके अतिरिक्त, कुछ युवकों द्वारा स्टील के पंच (मुक्के में पहनने वाले हथियार) भी पहने गए थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत उतरवाया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस की सक्रिय उपस्थिति
पुलिस टीम लगातार मेले में गश्त कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। इस पूरे अभियान की फोटो और वीडियो संकलित किए गए हैं। प्रेस के माध्यम से जनता को भी यह संदेश दिया जा रहा है कि माघी मेले की शांति, सुरक्षा एवं धार्मिक माहौल को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
जांजगीर-चांपा पुलिस स्पष्ट करती है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। उपरोक्त कार्यवाही में DSP जितेंद्र कुमार खूंटे, DSP अनिल कुमार कुर्रे, निरी. मनीष तंबोली, निरी. जय प्रकाश गुप्ता, निरी. सत्यकला रामटेके, निरी. सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, ASI प्रमोद कुमार महार, नरेंद्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक तरीकेश पाण्डेय शिवनंदन जलतारे, आरक्षक श्रीकांत सिंह, द्वारिका प्रसाद साहू, विवेक ठाकुर, राजेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पा2025.03.28पामगढ़ थाना क्षेत्र बना गौ तस्करी हब,कहीं ना कहीं पामगढ़ पुलिस संदेह के घेरे में,
जांजगीर चाम्पा2025.03.26पामगढ़ थाना क्षेत्र में महुआ शराब का बड़ा कारोबार, पामगढ़ पुलिस की मिलीभगत की आशंका, जानिए क्या है पूरा मांजरा
जांजगीर चाम्पा2025.03.25पामगढ़ थाना क्षेत्र में हाई स्पीड बाइक में खुलेआम हो रहा है अवैध शराब की तस्करी
जांजगीर चाम्पा2025.03.17ग्राम पकरिया झूलन में आदर्श युवा स्पोर्ट्स क्लब और महिला स्व समूह द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया