पचपेड़ी क्षेत्र के आश्रित ग्राम डोमगांव में छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज बरटोरी राज कैलेंडर विमोचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

पचपेड़ी क्षेत्र के आश्रित ग्राम डोमगांव में छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज बरटोरी राज कैलेंडर विमोचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

मस्तूरी।आश्रित ग्राम डोंमगाव में ठेठवार यादव समाज के द्वारा प्रतिभावान छात्रा छात्राओं को सम्मानित किया गया और साथ कलेंडर विमोचन किया गया जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बुके शील्ड देकर सम्मानित किया गया इन बच्चों को मीना यादव काव्य यादव रंजीत यादव शारदा अंजू यादव प्रियाअहीर हेम कुमार शिव कुमारी सहित 24 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया और विधायक दिलीप लहरिया के द्वारा आश्रित ग्राम दोमगांव में मुक्तिधाम और मल्हार में दस लाख रुपए सामाजिक भवन देने की घोषणा की

इस अवसर
जिसमें मुख्य अतिथि रहे मस्तरी विधायक दिलीप लहरिया अध्यक्षता तुमेश यादव सभापति संदीप यादव अध्यक्ष नागेंद्र राय रामकुमार यादव उदय भार्गव मन्नू यादव लल्लू यादव उपाध्यक्ष देवचरण यादव परमेश्वर यदु भारत यादव जवाहर यादव लोकेश यादव श्याम लाल यादव उमेश यादव जनक राम यादव रमेश यादव जगत यादव हृदय यादव रामधुनी यादव गंगा प्रसाद यादवसहित यादव समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
मस्तूरी