मस्तूरी।आश्रित ग्राम डोंमगाव में ठेठवार यादव समाज के द्वारा प्रतिभावान छात्रा छात्राओं को सम्मानित किया गया और साथ कलेंडर विमोचन किया गया जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बुके शील्ड देकर सम्मानित किया गया इन बच्चों को मीना यादव काव्य यादव रंजीत यादव शारदा अंजू यादव प्रियाअहीर हेम कुमार शिव कुमारी सहित 24 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया और विधायक दिलीप लहरिया के द्वारा आश्रित ग्राम दोमगांव में मुक्तिधाम और मल्हार में दस लाख रुपए सामाजिक भवन देने की घोषणा की
इस अवसर
जिसमें मुख्य अतिथि रहे मस्तरी विधायक दिलीप लहरिया अध्यक्षता तुमेश यादव सभापति संदीप यादव अध्यक्ष नागेंद्र राय रामकुमार यादव उदय भार्गव मन्नू यादव लल्लू यादव उपाध्यक्ष देवचरण यादव परमेश्वर यदु भारत यादव जवाहर यादव लोकेश यादव श्याम लाल यादव उमेश यादव जनक राम यादव रमेश यादव जगत यादव हृदय यादव रामधुनी यादव गंगा प्रसाद यादवसहित यादव समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन