भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट ने 24/12/2024 को पामगढ़ थाना घेराव एसपी कार्यालय को सौपा ज्ञापन

भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट ने 24/12/2024 को पामगढ़ थाना घेराव एसपी कार्यालय को सौपा ज्ञापन

प्रवीण बंजारे

जांजगीर भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट ने पामगढ़ थाना घेराव के लिए एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौपा है दिन मंगलवार 24.12.2024 दिसंबर को पामगढ़ थाना घेरने का आह्वान किया है जिला जांजगीर चांपा के पामगढ़ थाना क्षेत्र के एक नाबालिक स्कूली बच्ची को शादी का झांसा देकर दहीक शोषण एवं अपहरण कर बंदी बनाकर रखने का मामला सामने आया है पीड़िता ने पामगढ़ थाने में आरोपी कृष बंजारे पिता दिलहरण बंजारे मां गणेशी बाई बंजारे बंजारे मामा राम विश्वास सोनकर पर शिकायत दर्ज कराई है जी हां आपको बता दे की कृष बंजारे एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा है
दिलहरण बंजारे जिला बिलासपुर मस्तूरी ब्लॉक मे सचिव के पद पर पदस्थ थे गणेशी बाई बंजारे जिला जांजगीर चांपा पामगढ़ ब्लॉक शा.प्रा. शा. लोहर्सी मे प्रधान पाठक के पद पर वदस्थ है ,
राम विश्वास सोनकर मेऊ निवासी जो की पामगढ़ ब्लॉक के शा. पूर्व माध्यमिक शाला चूरतेला मे शिक्षक के पद पर पदस्थ है कृष बंजारे द्वारा शादी का झांसा देकर नाबालिक बच्ची का दैहिक शोषण करते रहे गणेशी बाई बंजारे दिलहरण बंजारे राम विश्वास सोनकर कृष बंजारे का साथ देते रहे सब ने मिलकर नाबालिक बच्ची का अपहरण किया और बंदी बनाकर रखा गया नाबालिक बच्ची द्वारा पामगढ़ थाना में 26/11/2024 को इन सब के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन का हाथ खाली रहा ढूंढने में असफल रहे इन सब की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी मे हो रही देरी के चलते भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर चांपा में ज्ञापन सौपा है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रही है इधर भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे के द्वारा पामगढ़ विधानसभा पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारीओ के साथ गांव-गांव में बैठक लिया जा रहा है 24/12/2024 को पामगढ़ थाना को घेराव की जाएगी

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा