प्रवीण बंजारे
जांजगीर जांजगीर चांपा 29 नवंबर 2024/कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, एसडीएम जांजगीर श्रीमती ममता यादव सहित खाद्य,राजस्व एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण करने वाले के विरुद्ध छापामार कार्यवाही की गई। फूड ऑफिसर श्री कौशल साहू ने बताया कि उक्त तारतम्य में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण ग्राम पंचायत केरा के व्यापारी मनीष ट्रेडर्स के संचालक मनीष केशरवानी के गोदाम से 76 बोरी धान वजन 30.40 क्विंटल जब्ती की कार्यवाही मंडी अधिनियम के तहत की गई । फूड ऑफिसर कौशल साहू ने बताया मारूति किराना स्टोर केरा रोड जांजगीर में छापामार कार्यवाही की गई ।खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा 24 बोरी में कुल 9.51 क्वि चांवल किराना स्टोर से जप्त किया गया है । उक्त किराना दुकान के संचालक दीपक अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल हैं। छत्तीसगढ़ पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2016 का उल्लंघन करने के कारण संबंधित आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन