प्रवीण बंजारे
जांजगीर जांजगीर चांपा 29 नवंबर 2024/कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, एसडीएम जांजगीर श्रीमती ममता यादव सहित खाद्य,राजस्व एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण करने वाले के विरुद्ध छापामार कार्यवाही की गई। फूड ऑफिसर श्री कौशल साहू ने बताया कि उक्त तारतम्य में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण ग्राम पंचायत केरा के व्यापारी मनीष ट्रेडर्स के संचालक मनीष केशरवानी के गोदाम से 76 बोरी धान वजन 30.40 क्विंटल जब्ती की कार्यवाही मंडी अधिनियम के तहत की गई । फूड ऑफिसर कौशल साहू ने बताया मारूति किराना स्टोर केरा रोड जांजगीर में छापामार कार्यवाही की गई ।खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा 24 बोरी में कुल 9.51 क्वि चांवल किराना स्टोर से जप्त किया गया है । उक्त किराना दुकान के संचालक दीपक अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल हैं। छत्तीसगढ़ पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2016 का उल्लंघन करने के कारण संबंधित आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाSeptember 9, 2025असंभव को संभव बनाने वाली जांजगीर-चांपा पुलिस की सूझबूझ और समर्पण
जांजगीर चाम्पाSeptember 9, 2025ग्राम पंचायत डूडगा के स्वर्गीय श्री सुखराम पूरे जी के निधन पर ग्राम वासियों एवं समाज के लिए एक अच्छा पहल
UncategorizedAugust 25, 2025अरपा कोलवासरी के जनसुनवाई हुई सम्पन्न,कुल 181 लिखित आवेदन प्राप्त हुए,वहीं 150 से अधिक लोगों ने मौखिक रूप से अपनी राय व्यक्त की।
UncategorizedAugust 24, 2025मस्तूरी के ग्राम रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलवासरी के समर्थन में क्षेत्र की जनता एकजुट, रोजगार और विकास की उम्मीद, 25 अगस्त को होगी जनसुनवाई।

