प्रवीण बंजारे
जांजगीर मां दुर्गा पंडाल/मंदिरो, मेला एवं भीड़भाड स्थानों में चेन स्नेचिंग, चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं को रोकने एवं त्वरित कार्यवाही के लिए बनाया गया जिले में रक्षा टीम नवरात्रि/दशहरा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्गित रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर की प्रेरणा से श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा द्वारा जिला जांजगीर-चाम्पा के थाना जांजगीर, चाम्पा एवं शिवरीनाराण क्षेत्र में रक्षा टीम गठित किया गया है. जिसमें एक थाना क्षेत्र में दो पुरूष एवं दो महिला बल की ड्यूटी लगाई गई है। रक्षा टीम के द्वारा मंदिरो, दुर्गा पंडाल एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों में पहुंचकर संभावित होने वाले चैन स्नेचिंग, चोरी, वाद-विवाद एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर बारिकी से नजर रखेगें। रक्षा टीम लगातार कंट्रोल रूम, थाना प्रभारी एवं उच्चाधिकारियों से रेडियो सेट एवं मोबाईल के माध्यम् से संपर्क में रहेगें, ताकि किसी प्रकार का अप्रिय घटना होने की संभावना को रोका जा सकें।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन