ससहा में दो अवैध मेडिकल स्टोर व एक क्लिनिक सील

ससहा में दो अवैध मेडिकल स्टोर व एक क्लिनिक सील

प्रवीण बंजारे

जांजगीर ग्राम पंचायत ससहा में बुधवार को एसडीएम पामगढ़ के नेतृत्व में विकाशखंड चिकित्सा अधिकारी पामगढ़, थाना प्रभारी पामगढ़ और अन्य कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने छापा मार कर कार्यवाही की, संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत ससहा के दो मेडिकल स्टोर और अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को सील कर दिया जांच के दौरान टीम ने पाया कि मनीष यादव अपने घर में क्लीनिक संचालित कर रहा है भारी मात्रा में एलोपैथिक दवा भी मिली एक मरीज को भर्ती भी किया गया था, इस पर कार्यवाही करते हुए क्लीनिक को सील किया गया इसके अलावा गौतम मेडिकल स्टोर ससहा मनीष कश्यप क्लिनिक संचालित करते पाया गया उसे भी सील किया गया ससहा में ही मुकेश कोसले किराये के घर में झोलाछाप क्लिनिक संचालित करते पाया गया टीम की उपस्थिति में चिकित्सकिय सामान को जब्ती की कार्यवाही की गई

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा