महिला को मोटर साइकिल में लिफ्ट देने के बहाने से दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

महिला को मोटर साइकिल में लिफ्ट देने के बहाने से दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

प्रवीण बंजारे

जांजगीर आरोपी दिलीप रात्रे उम्र 25 वर्ष साकिन कोटमीसोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा आरोपी के विरूद्ध धारा 64 BNS के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी दिलीप रात्रे के द्वारा पीडिता को मोटर सायकल से लिफ्ट देने के बहाने इंदिरा उदद्यान के सुनसान जगह मे ले जाकर दैहिक शोषण किया की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 434/2024 धारा 64 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया।प्रकरण के आरोपी आरोपी दिलीप रात्रे को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किए जाने विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 18.09.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि बी.पी खांडेकर, प्र.आर.शरीफुद्दीन खान, आरक्षक शेषनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा