नाबालिक बालिका को छेडछाड करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

नाबालिक बालिका को छेडछाड करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

प्रवीण बंजारे

जांजगीर चांपा। नाबालिक बालिका को छेडछाड करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही आरोपी अरमान खान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 पोडीभाठा अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा आरोपी के विरूद्ध धारा 126(2), 296, 115(2), 76 बीएनएस के तहत की गई कार्यवाही नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर दिनांक 31.08.2024 के सुबह पीड़िता स्कूल जा रही थी कि रास्ते मे मेन रोड पर आरोपी अरमान खान पहले से बैठा था। तभी आरोपी द्वारा रास्ता रोकर अश्लील गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगा और बेज्जती करने के नियत से छेड़छाड़ करने लगा की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 404/2024 धारा 126(2), 296, 115(2), 76 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले के गंभीरता को देखते हुए *श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में आरोपी अरमान खान उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 02 पोडीभाठा अकलतरा को हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 01.09.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय उप निरी.बी.एल कोसरिया सउनि राजेंद्र क्षत्रिय, सियाराम यादव, म.प्र.आर. अनिता पाटले प्र.आर. गोपाल सिदार, राकेश राठौर, निसार परवेज, आर. शेषनारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा