रायपुर : विधान सभा सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया

रायपुर, 15 अगस्त 2024 ।विधान सभा सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया। विधान सभा परिसर में विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा ने प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात् सचिव ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए संदेश

का वाचन किया ।

विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेषित अपने संदेश में कहा कि-आज का यह पुनीत दिवस हमारे असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करने, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने तथा हम देशवासियों के लिए आत्म- अवलोकन का दिवस है । हमें यह विचार करना चाहिए कि हम अपने राष्ट्रीय दायित्वों की पूर्ति के प्रति कितने सजग और समर्पित हैं । उन्होंने कहा कि वास्तव में आज का दिवस उन अंसख्य शहीदों की शहादत को नमन करने का दिन है

जिनके बलिदान पर स्वतंत्र भारत की ईमारत खडी हुई । उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया कि हम सब अपने कार्य, विचार और व्यवहार के माध्यम से समुन्नत, सुदृढ़ भारत के सपने को साकार करने में सार्थक, सकारात्मक पहल सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने व्यक्तिगत प्रयासों से भारतीय स्वतंत्रता की गौरवशाली गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के महत्वाकांक्षी संकल्प में अपना योगदान दें।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त विधान सभा परिसर में नयनाभिराम रोशनी की गई है।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
छत्तीसगढ़