शराब के नशे में वाहन चलाने वाले यातायात आरक्षक को पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा ने किया निलंबन

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले यातायात आरक्षक को पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा ने किया निलंबन

प्रवीण बंजारे जांजगीर

जांजगीर ।आज दिनांक 02.08.2024 को यातायात शाखा में पदस्थ आरक्षक राजकुमार कंवर के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते हुए खोखसा फाटक ओभर ब्रिज में राहगीर के वाहन को ठोकर मार दिया। जिसकी सूचना मिलने पर आरक्षक को श्री विवेक शुक्ला (ips) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा आज दिनांक को तत्काल प्रभाव से
निलंबन कर रक्षित केंद्र जांजगीर संबद्ध किया गया है।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा