मर्सिडीज कार दिलाने के नाम पर डॉक्टर से 46 लाख की ठगी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस  

मर्सिडीज कार दिलाने के नाम पर डॉक्टर से 46 लाख की ठगी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस  

अंबिकापुर। Aअंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अभिजीत जैन के साथ 46 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मामला बीते 2020 का है, डॉक्टर से मर्सिडीज कार दिलाने के नाम पर मुंबई के कांदीवली निवासी कार व्यवसाई ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.आरोपियों ने सेकेंड हैंड मर्सिडीज कार बिक्री करने के नाम पर ठगी किया है.

दरअसल, आरोपियों ने पहले एक खराब सेकेंड हैंड मर्सिडीज कार पीड़ित डॉक्टर को थमा दिया. पीड़ित के द्वारा आपत्ति करने पर 2021 में एक सप्ताह में दूसरा कार देने का वादा कर दिए गए कार को वापस मुंबई ले गए. फिर कभी अंबिकापुर वापस नहीं लौटे इधर ठगी का एहसाह होने पर पीड़ित डॉक्टर ने कोतवाली थाने में शिकायत किया है. वही पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है.

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
अंबिकापुर