पाइकमाल उड़ीसा में इंटरस्टेट कराटे चैंपियनशिप में पामगढ के बेटियों ने दिलाई मैडल

पाइकमाल उड़ीसा में इंटरस्टेट कराटे चैंपियनशिप में पामगढ के बेटियों ने दिलाई मैडल


पामगढ :- इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप पाइकमाल उड़ीसा में शानदार आगाज हुआ। जिसके मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक बरसा सिंह बरिहा विशिष्ट अतिथि सी. एल. साहू वरिष्ठ कोच, डिजेन्द्र कुर्रे वरिष्ठ कोच कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आल इण्डिया कराते फेडरेशन टोंग इल मु डो के कोषाध्यक्ष किरण सिंग, सचिव उपेंद्र प्रधान,कार्यक्रम प्रभारी जगन्नाथ साहू,प्रदेश अध्यक्ष मीरा पंडा,रवि पाण्डेय, आस्था तिवारी जांजगीर,महासमुंद से राजेश कुमार चक्रधारी, दलेश्वर राणा, दीपक निषाद, विजय चक्रधारी, राकेश साहू, सरोजनी खटकर, योगेश्वरी जगत, रुखमणि रौतिया, रोशनी, पूजा राजेंद,लजेशवरी केशव बारीक़,रायगढ़ से धनुर्जय चौधरी,बिलासपुर से राजेश सारथी,गरियाबंद से बालाराम यादव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिसमें पामगढ के प्रियंका कश्यप 60kg वजन भार वर्ग में गोल्ड मैडल,पायल जायसवाल 45 kg में सिल्वर मैडल, प्राख्या जायसवाल 50 kg वजन भार कास्य पदक,अपने नाम किया। उसके कोच आस्था तिवारी ने बधाई दिया और राष्ट्रीय स्तर खेल उत्तराखंड के लिए आस्था तिवारी को बेस्ट रेफरी के लिए चयन किया गया।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
छत्तीसगढ़