कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता युवा चेहरा घासीराम चौहान ने पामगढ़ विधानसभा 38 अ.जा. से की दावेदारी , ब्लॉक अध्यक्ष को दिया अपना आवेदन

कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता युवा चेहरा घासीराम चौहान ने पामगढ़ विधानसभा 38 अ.जा. से की दावेदारी , ब्लॉक अध्यक्ष को दिया अपना आवेदन

पामगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर के महामंत्री श्री घासीराम चौहान ने विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ (अ.जा.) से आज अपना दावेदारी के लिए विधिवत आवेदन प्रस्तुत कर दी है। उन्होने ब्लाक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के अध्यक्ष श्री नवल सिंह ठाकुर को कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई प्रपत्र में अपना संपूर्ण जानकारी योग्यता की भरकर सौपा और पावती ले ली है ।
जैसे कि पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों संबंधित ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पास दावेदारों का अपने-अपने ब्लाक मुख्यालय में ब्लाक अध्यक्ष के पास आवेदन दावेदारी के लिए जमा करने का सिलसिला पूरे सबाब पर है। उसी तर्ज पर घासीराम चौहान द्वारा पामगढ़ क्षेत्र के मजबूत कांग्रेसी और कट्टर समर्थकों के साथ विधिवत आवेदन जमा किया गया है ।
घासीराम चौहान को विधान सभा पामगढ़ में ओबीसी चेहरा के दावेदार के रूप में भी देखा जा रहा है घासीराम चौहान इसके पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष पद 5 वर्ष तक रहे | चुनावी रणनीति में पंचायत चुनाव का भी उन्हे गहरा अनुभव है । वर्ष 2010 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से 532 वोट बड़ी जीत दर्ज करने के बाद जनपद में सभापति स्वास्थ्य ,महिला एवं बाल विकास विभाग के महत्पूर्ण दायित्व मिला जनपद पंचायत पामगढ़ में सभापति के रूप में उनके कार्यशैली का बखूबी प्रशंसा लोग आज भी करते हैं। मूलतः पामगढ़ विधान सभा का स्थायी निवासी घासीराम चौहान के दावेदारी की चर्चा पामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में खूब चल रही है। राजनीतिक गतिविधियों में चुनाव लड़ने और जीत दर्जकर कुशल नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस संगठन में घासीराम चौहान का बखूबी जानते है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 में कांग्रेस समर्पित प्रत्यासी को कड़ी मेहनत कुशल नेतृत्व से जीत दर्ज कराई वर्ष 2013 के सहकारिता चुनाव में किसानो ने सेवा सहकारी समिति कोड़ाभाट भारी मातो जीत दर्ज किया आज की स्थिति में ग्राम पंचायत कमरीद के निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित होकर आम लोगो का सेवा कर रहे है इसके साथ ही छग में खेल संस्कृति सामाजिक कार्य में युवाओं की नेतृत्व विकास के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है जिसमे घासीराम चौहान को पामगढ़ विधान सभा के समन्वयक की जिम्मेदारी मिला विधान सभा पामगढ़ में पांच हजार युवाओं के बीच कार्य करने का खासा अनुभव है उनके सक्रियता को देखते हुए युवा चेहरा को महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर में दायित्व दिया गया है घासीराम चौहान को कोरोना काल में लोगो के मदद के लिए जिला कांग्रेस जांजगीर की कोरोन हेल्फ डेस्क में सदस्य बनाया गया था पीड़ित लोगो को आक्सीजन गैस ,अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस वाहन की भेजने के मदद किया है पामगढ़ विधान सभा में दावेदारो की लम्बी फेहरिस्त है पिछले कई वर्षों से यहां बूथ से लेकर सेक्टर, जोन में घासीराम चौहान की सक्रियता बनाये हुए है पामगढ़ विधान सभा में पिछले तीन चुनाव 2008,2013,2018 में कांग्रेस प्रत्यासी को हार मुंह देखना पड़ रहा है विधान सभा पामगढ़ में अनुसूचित जाति के लिए 2008 के बाद दो बार बसपा एक बार बीजेपी ने जीत दर्ज किए है इस सीट से लगातार कांग्रेस हार रही है बताते चले की की अगर इस बार पामगढ़ विधान सभा से घासीराम चौहान को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनता है तो निश्चित ही इस बार यह सीट कांग्रेस की झोली में आने से कोई रोक नहीं पाएगा | विभिन्न चुनाव में अपने क्षेत्र से कांग्रेस को बढ़त दिलाने वाले कुशल कार्यकर्ता इनके टीम में शामिल है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
पामगढ़