नोएडा : उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले एक चिकित्सक को एक महिला से कई बार दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि एक महिला ने थाने में बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बरौला गांव में एक अस्पताल के संचालक डॉ. हरिओम से उसकी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि चिकित्सक ने उसे नोएडा बुलाया तथा नींद की गोलियां देकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया।
चौधरी ने पीड़िता के हवाले से कहा कि बाद में बलात्कार का विरोध करने पर चिकित्सक ने उसके साथ मारपीट की तथा धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी से बताई तो उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़िता ने डॉक्टर की पत्नी, बेटी और उसके (बेटी के) दोस्त के खिलाफ भी मारपीट करने एवं धमकी देने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने बीती रात घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन