दुर्ग में भ्रष्ट महिला पटवारी की नौकरी गई: कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने की कार्रवाई…पटवारी सेवा से किया बर्खास्त

दुर्ग में भ्रष्ट महिला पटवारी की नौकरी गई: कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने की कार्रवाई…पटवारी सेवा से किया बर्खास्त

भिलाई। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने पटवारी हल्का नंबर 50 तहसील दुर्ग सुश्री इन्द्रा मनोचा को उनके विरूद्ध संस्थित विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा पटवारी पद से बर्खास्त किया है। कलेक्टर ने संविधान के अनुच्छेद 311 (2) के अनुसार सुश्री इन्द्रा मनोचा को सुनवाई तथा लिखित अभिकथन अवसर प्रदान किया था। सुश्री इन्द्रा मनोचा द्वारा लिखित अभिकथन पर कलेक्टर द्वारा विधिवत् विचार किया गया।

विचारोपरांत आरोप की गंभीरता को देखते हुए सुश्री इन्द्रा मनोचा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के तहत् शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत लिया था। जिसकी शिकायत हुई और शिकायत की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
भिलाई