शहीद साथी की बहन की शादी में भाई का फ़र्ज़ निभाने पहुंचे CRPF के जवान, वीडियो दिल जीत लेगा

शहीद साथी की बहन की शादी में भाई का फ़र्ज़ निभाने पहुंचे CRPF के जवान, वीडियो दिल जीत लेगा

राजनंदगांव।सेनाकर्मियों की ज़िन्दगी आसान नहीं होती. जान हथेली पर लेकर जवान देश रक्षा का फ़र्ज़ निभाते हैं. अपनी और अपनों की ज़िन्दगी से ज़्यादा एक जवान देश रक्षा को महत्त्व देता है और ऐसा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं. जवान शहादत हासिल कर अमर तो हो जाते हैं लेकिन उनके पीछे रह जाता है उनका परिवार. सीआरपीएफ कॉन्सटेबल पूर्णानंद साहू ने बीते 2 साल पहले 10 फरवरी 2020 को बीजापुर में नक्सलियों का सामना करते हुए वीरगति प्राप्त की.

जंगलपुर जिला राजनंदगांव छत्तीसगढ़ के शहीद पूर्णानंद साहू की बहन की शादी तय हुई. शादी में भाई का फ़र्ज़ निभाने के लिए कई सीआरपीएफ के जवान पहुंचे. सीआरपीएफ के जवानों ने बहन की शादी में वो सारी रस्में अदी की जो पूर्णानंद साहू करते।साथ ही बहन को उपहार स्वरूप होंडा एक्टिवा भेंट कर नारी सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण पेश किया। वीडियो देख कर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी.

इस कार्यक्रम में सिपाही आनंद सेन, गुलाब सिन्हा,भीम यादव, संजय साहू, दीपक भारद्वाज,गजेंद्र,दिवाकर, प्रमोद, भरत पिस्दा एवम उनके परिवारजन सम्मिलित हुए

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
राजनंदगांव