राजनंदगांव।सेनाकर्मियों की ज़िन्दगी आसान नहीं होती. जान हथेली पर लेकर जवान देश रक्षा का फ़र्ज़ निभाते हैं. अपनी और अपनों की ज़िन्दगी से ज़्यादा एक जवान देश रक्षा को महत्त्व देता है और ऐसा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं. जवान शहादत हासिल कर अमर तो हो जाते हैं लेकिन उनके पीछे रह जाता है उनका परिवार. सीआरपीएफ कॉन्सटेबल पूर्णानंद साहू ने बीते 2 साल पहले 10 फरवरी 2020 को बीजापुर में नक्सलियों का सामना करते हुए वीरगति प्राप्त की.
जंगलपुर जिला राजनंदगांव छत्तीसगढ़ के शहीद पूर्णानंद साहू की बहन की शादी तय हुई. शादी में भाई का फ़र्ज़ निभाने के लिए कई सीआरपीएफ के जवान पहुंचे. सीआरपीएफ के जवानों ने बहन की शादी में वो सारी रस्में अदी की जो पूर्णानंद साहू करते।साथ ही बहन को उपहार स्वरूप होंडा एक्टिवा भेंट कर नारी सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण पेश किया। वीडियो देख कर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी.
इस कार्यक्रम में सिपाही आनंद सेन, गुलाब सिन्हा,भीम यादव, संजय साहू, दीपक भारद्वाज,गजेंद्र,दिवाकर, प्रमोद, भरत पिस्दा एवम उनके परिवारजन सम्मिलित हुए
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन