बिल्हा विधानसभा अनुसूचित,पिछड़ा बाहुल्य लेकिन कांग्रेस ने सामान्य वर्ग को उतारने का खामियाजा भुगता था ।
बिल्हा विधानसभा से राजेंद्र शुक्ला लगभग 27000 हजार वोट से हारे थे।
सरकार ने चुनावी वर्ष में अपना खजाना का पिटारा खोल दिया हैं और लगातार विकास के कार्यों को त्वज्जो दे रही है।
(वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द शर्मा की कलम से)
बिलासपुर :- बिलासपुर जिले की सबसे मजबूत और सबसे बड़ी विधानसभा बिल्हा हमेशा से सुर्खियों में रहा है उसका कारण हैं की यहाँ से भाजपा के कदावर नेता धरमलाल कौशिक लड़ते रहे हैं वर्तमान में भी बिल्हा विधानसभा से विधायक भी हैं और ये क्षेत्र अनुसूचित,ओबीसी बाहुल्य हैं जो चुनाव में एक निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं लेकिन पिछली विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने सामान्य वर्ग को टिकिट दिया था जिसका खामियाजा कांग्रेस ने सीट गंवा कर चुकाया था अब फिर इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले क्या कांग्रेस सामान्य वर्ग पर अपना दांव खेलना चाहेगी की भाजपा की तरह ओबीसी को टिकिट देकर इस मजबूत विधानसभा को हासिल करने का प्रयास करेगी क्योंकि इस विधानसभा से कांग्रेस ने भी ओबीसी को टिकिट दिया था और इस विधानसभा से कांग्रेस का विधायक भी था ।
जातिगत समीकरण:-
बिल्हा विधानसभा सामान्य सीट होने के बाद भी अनुसूचित बाहुल्य सीट मानी जाती है। वहीं पिछड़ा वर्ग में कुर्मी, लोधी, साहू की अच्छी खासी बहुल्यता हैं, इसके अलावा सामान्य वर्ग एवं अन्य जाति के लोग भी यहां निवास करते हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कुछ चुनावों से यहां कुर्मी नेताओं पर दांव लगाती आ रही है। लेकिन इस बार दोनो पार्टियां साहू पर दांव खेल सके हैं?
छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे भूपेश बघेल की सरकार ने खजाना का पिटारा खोल दिया हैं, छत्तीसगढ़ ओबीसी बाहुल्य क्षेत्र है सरकार बनाने के लिए इस वर्ग का बहुत बड़ा योगदान हेमशा से रहा है इस लिए भूपेश की सरकार ने ओबीसी बाहुल्य क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया हैं।
भूपेश बघेल ने आने वाले चुनाव को देखते हुए अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दी है और सरकार में बैठे मंत्रियों को भी अपने अपने क्षेत्र में दौरा करने को कह दिया हैं उसके साथ ही कार्यकर्ताओ को भी हाथ जोड़ो कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधे जुड़ने को कह दिया हैं।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन