हाईवा चालक से रास्ता रोककर झगड़ा लड़ाई करने वाले 03 आरोपी चढ़े पामगढ़ पुलिस के हत्थे

हाईवा चालक से रास्ता रोककर झगड़ा लड़ाई करने वाले 03 आरोपी चढ़े पामगढ़ पुलिस के हत्थे

पामगढ़।हाईवा चालक से रास्ता रोककर झगड़ा लड़ाई करने वाले 03 आरोपी चढ़े पामगढ़ पुलिस के हत्थे आरोपियों द्वारा दिनांक 23/03/23 के रात्रि 08.00 बजे ग्राम रसोटा मेऊ के बीच पुल के पास घटना कारित किया गया था
आरोपियों के खिलाफ थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 110/23 धारा 294,323,506,341,427,34 भादवि. के तहत दर्ज है प्रकरण दिनांक 23.03.23 को प्रार्थी महबूब खान उम्र 22 वर्ष निवासी मेहंदी थाना शिवरीनारायण द्वारा थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 23/02/23 को अपने हेल्फर चंद्रशेखर के साथ हाईवा क्रमांक CG11AB2225 से अपने घर मेहंदी की ओर आ रहा था तभी ग्राम रसोटा नाला के पास 03 व्यक्तियों द्वारा रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौज कर हाथ में रखे बेल्ट डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी के कांच को तोड़ने सम्बन्धी रिपोर्ट दर्ज कराने पर 03 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
विवेचना दौरान प्रार्थी व गवाहों से पूछताछ करने पर गुलाब यादव उम्र 19 वर्ष,संदीप साहू उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी रसोटा तथा गौतेश्वर निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी मेकरी थाना पामगढ़ द्वारा अपराध घटित करना बताने पर उक्त आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किए है।उक्त आरोपीगण के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 24/03/23 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अपराध की पुनरावृति से रोकने के लिए प्रतिबंध करने 50000-50000 रुपए से बॉन्ड ओह्वर की कार्यवाही हेतु प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सनत मांत्रे, सउनि.सुनील टैगोर,प्रधान आरक्षक अजय सिंह कंवर, आरक्षक अनुज खरे, रज्जू रात्रे, श्याम सरोज ओगरे,भुनेश्वर साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा