कोरोना ने फिर बढ़ाई देशवासियों की चिंता, तेजी से फ़ैल रहा संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

कोरोना ने फिर बढ़ाई देशवासियों की चिंता, तेजी से फ़ैल रहा संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

नई दिल्ली : Corona Cases In India: गर्मी के मौसम में एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,590 केस दर्ज किए गए हैं यह संख्या146 दिनों में सबसे अधिक है। संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

Corona Cases In India:  मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरल बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या छह और मौतों के साथ 5,30,824 हो गई है। महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मौत दर्ज की गई है। दैनिक पॉजिटिविटी 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि वीकली पॉजिटिविटी 1.23 प्रतिशत आंकी गई. ताजा मामलों के साथ, भारत का कोविड-19 टैली 4,47,02,257 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश भर में अब तक कोविड-रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

भारत में ऐसे फैला कोरोना

Corona Cases In India:  गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
दिल्ली