युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के लिखाफ किया हल्ला बोल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर लोगों से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कोनारगढ़ में हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभा को संबोधित कर रहे थे उसी बीच पामगढ़ विधानसभा के भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया कार्यसमिति सदस्य शिवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मण्डल मुलमुला महामंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव, पामगढ़ विधानसभा भाजपा सहकार भारती महामंत्री सत्येंद्र सिंह क्षत्रीय, पामगढ़ युवा मोर्चा महामंत्री मनोज घोष, पामगढ़ युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी सेल मुकेश कुमार कश्यप वहां पहुँचकर कर भूपेश बघेल को क्षेत्र की मांगों एवं समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने सभा स्थल पहुँचने ही वाले थे तभी एडिशनल एसपी सोनी ने युवा मोर्चा की टीम रोका, दोनो के बीच जमकर बहस छिड़ी, कुछ देर बाद एडी की टीम वहां पहुँची, आखिरकार एडी की टीम ने उन्हें अंदर जाने ही नहीं दिया, तभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आक्रोशित होते हुए जमकर भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए, पुलिसकर्मियों का पसीना छूटना चालू हो गया फिर आननफानन में तुरंत पुलिसवाहन बुलाकर गिरफ्तार कर अकलतरा थाने में दाखिल किया। मुख्यमंत्री का विधानसभा में कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात सभी युवाओं को पुलिस द्वारा निःशर्त छोड़ा गया ।
ध्यानाकर्षण के साथ ये थी युवाओं की प्रमुख मांगे
- छत्तीसगढ़ में गौठान योजना पूर्णतः विफल हो रही है जिसमें गौठान समिति के अध्यक्ष द्वारा संरचनात्मक व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए।
- रोका छेका अभियान पूर्णतः विफल हो चुका है बिलासपुर शिवरीनारायण मुख्यमार्ग में दुर्घटना से रोजाना गौवंश की मृत्य हो रही है एवं दुपहिया वाहन सवारो का घायल होना प्रत्यक्ष प्रमाण है इसके लिए व्यवस्था दुरुस्त करें ताकि दुर्घटनाएं ना हों।
- गोधन न्याय योजना में गोबर-गौमूत्र खरीदी पूर्णतः पामगढ़ विधानसभा में विफल है यह केवल फ़ोटो-खिचाव योजना हो चुकी है एवं गोबर खरीदी व भुगतान में भी अनियमितता है,इसकी जाँच होनी चाहिए।
— जिला सहकारी बैंक मर्या. बिलासपुर द्वारा संचालित शाखा पामगढ़ में गाँवों के हजारों कृषक रोजाना अपनी फसल के मूल्य का नगद आहरण करने आते है उनमें से केवल 20% लोगों को ही नगद भुगतान होता है यह भी पामगढ़ विधानसभा के लोगों के लिए विकट समस्या है इसके निराकरण हेतु न्याय योजना को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का प्रयास करें।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन