बिहान कैडर्स के कर्मचारी ने अपने 5 सूत्रीय मांगो लेकर विकास आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापनरायपुर।

बिहान कैडर्स के कर्मचारी ने अपने 5 सूत्रीय मांगो लेकर विकास आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
रायपुर।

RAIPUR/रायपुर में आज छत्तीसगढ़ बिहान कैडर्स के कर्मचारियों द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर विकास आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है बिहान कैडर्स समस्त कर्मचारियों द्वारा आज रायपुर के विकास आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें मुख्य मांगे
1, कलेक्टर दर में मानदेय वृद्धि लागू करने
2, यात्रा भत्ता प्रतिदिन डेढ़ 150 किया जाए
3, मोबाइल रिचार्ज एवं स्टेशनरी खर्चा भत्ता स्वीकृत किया जाए
4, बिहान कैडर्स के कर्मचारियों को बर्खास्त न कर निलंबन की कार्यवाही किया जाए
5, बिहान कैडर्स के कर्मचारियों को हर माह मानदेय का भुगतान किया जाए

बिहान कैडर्स के कर्मचारियों को कहना है सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती हो तो हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
रायपुर