पत्नी के साथ अवैध संबंध की वजह से पति ने की थी युवक की हत्या, सड़क किनारे मिली थी खून से लथपथ लाश, पामगढ़ के भिलौनी की थी घटना

पत्नी के साथ अवैध संबंध की वजह से पति ने की थी युवक की हत्या, सड़क किनारे मिली थी खून से लथपथ लाश, पामगढ़ के भिलौनी की थी घटना

जाजगीर-चांपा/जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में 03 दिन पहले सड़क किनारे युवक की खून से लथपथ लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलाशा कर लिया है। हत्या के आरोप में मृतक के प्रेमिका के पति कोे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 20 अगस्त की देर रात युवक के सिर पर डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतारा था। जांच दौरान मौके पर पहुॅची डॉग स्क्वायड भी आरोपी के घर के दरवाजे पर जाकर रूकी थी मगर उस दौरान आरोपी अपने घर में नही था।
इस संबंध में पामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को मृतक के भाई बसंत यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके भाई संतू यादव (26 वर्ष) की लाश उसके घर के पास सड़क किनारे संदिगध अवस्था में मिली है। घटना के बाद मौके पर पहुॅची पुलिस ने पाया कि संतू के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फारेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया था जांच के दौरान मौके पर पहुॅची डॉग स्क्वायड भी आरोपी के घर के दरवाजे पर जाकर रूकी थी मगर उस दौरान आरोपी अपने घर में नही था। जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए रवाना कर दिया गया था जिसके रिपोर्ट में भी सिर पर गंभीर चोट की वजह से मृत्यु की पुष्टी हुई थी।

अवैध प्रेम संबंध ने छीन ली दो परिवारों की खुशियां
मृतक संतू यादव का आरोपी गौतम साहू की पत्नी आशा साहू के साथ अवैध प्रेम संबंध था जिसकी वजह से संतू यादव और आशा साहू दोनों दोनों ने अपनी पारिवारिक सामाजिक जिम्मदारियों और मान मर्यादा को ताक पर रखकर सारी हदें पार कर दी थी जबकि दोनों के 02-02 बच्चे हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि गौतम को अपनी पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी और वह परेशान भी रहता था गौतम अपनी पत्नी को समझा कर थक चुका था। आरोपी गौतम को अपनी तबाह होती पारिवारिक जिंदगी को जब बचाने का कोई उपया नही सूझा तब उसने संतू की हत्या का मन बना लिया और आखिरकार 20 अगस्त की रात गौतर को मौका मिल गया और उसने डंडे से सिर पर वार कर संतू की हत्या कर दी।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा