बिलासपुर, 11जुलाई 2022
बिलासपुर राजस्व संभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कार्यरत सहायक वर्ग दो वर्ग के 13 कर्मचारियों की सहायक अधीक्षक एवं ऑडीटर के पदों पर पदोन्नति की गई है। विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज नई पदस्थापना आदेश भी जारी किये हैं। संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी नये पदोन्नत कर्मचारियों में रामरत्न अजगल्ले की पदस्थापना जिला कार्यालय रायगढ़, श्री राजेश कुमार मेहरा जिला कार्यालय रायगढ़, करमसिंह कंवर की जिला कार्यालय कोरबा, ताराचंद गढ़ेवाल गौरेला पेण्ड्रा मारवाही, धनेश कुमार ताम्रकार जिला कार्यालय बिलासपुर, अरूण कुमार लाल कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर, कमलकिशोर परवार कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर, अरविन्द कुमार उपाध्याय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर, जगदीश प्रसाद निर्मलकर आयुक्त कार्यालय बिलासपुर, रामसनेही सूर्यवंशी आयुक्त बिलासपुर, सुखराम गेंदले, जिला कार्यालय मुंगेली, प्रभात कुमार धु्रव गौरेला पेण्ड्रा मारवाही और लक्ष्मीकांत पाण्डेय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर में पदस्थापना की गई है।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन