चिल्हाटी वन सीट बाल पद्धति द्वारा वृक्षारोपण  किया गया

चिल्हाटी वन सीट बाल पद्धति द्वारा वृक्षारोपण किया गया

मस्तूरी बिलासपुर रूपचंद राय


चिल्हाटी वन सीट बाल पद्धति द्वारा वृक्षारोपण गया

मस्तुरी।चिल्हाटी वन विभाग द्वारा नई पद्धति सीट बाल विधि द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें गुलमोहर लीम बेल इत्यादि पौधों का वृक्षारोपण किया गया है और किसानों को सब्जी बीज का भी वितरण किया गया है इस प्रकार की सीट बेल्ट पद्धति से वृक्षारोपण करने में अत्यंत आसानी होती है और इस प्रकार की पद्धति को लागू करने में चिल्हाटी वन विभाग का सराहनीय योगदान दिया गया है जिसमें जनपद पंचायत के सभापति दामोदर कांत जनपद सदस्य राम कुमार पटेल और जनपद सदस्य ओम प्रकाश पैकरा जनपद सदस्य रामधन केवट सरपंच प्रतिनिधि अशोक केवट और विभागीय अधिकारी परिक्षेत्र सहायक उमा शंकर राय और विभागीय अधिकारी सम्मिलित थे वृक्षारोपण में किसानों द्वारा भी योगदान दिया गया। मोहन रात्रे

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
Uncategorized मस्तूरी