घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पचपेड़ी पुलिस को मिली सफलता।सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पचपेड़ी पुलिस को मिली सफलता।सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

पचपेड़ी।घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पचपेड़ी पुलिस को मिली सफलता।सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया सावित्रीबाई खरे पति राजू खरे ग्राम शुकुलकारी पचपेड़ी ने दिनांक 04.06.2022 को थाना पचपेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम भनेसर के राजेश्वर पाटले की बेटी एवं प्रार्थिया का बेटा के विवाह के संबंध में दोनो परिवार के बीच बात हुई थी, कुछ दिन बाद प्रार्थीया कि पति राजू खरे के द्वारा आरोपी राजेश्वर पाटले को फोन करके सगाई के संबंध में पूछने पर आरोपी द्वारा रिश्ता तोड़ने की बात कहने लगा। रिपोर्ट दिनांक 4.6.2022 को आरोपीगण प्रार्थया के घर में आकर प्रार्थया के बेटे द्वारा आरोपी राजेश्वर पाटले की बेटी को भगा कर ले आया है कहते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे जिस पर थाना पचपेड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में श्रीमान् उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा के मार्गदर्शन में आरोपी गणों को उनके सकुनत में घेराबंदी कर पकड़कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
मस्तूरी