पचपेड़ी पुलिस द्वारा 363 भा द वि के घूम बालिका को किया गया दस्तयाब।अपचारी बालक चढ़ा पुलिस के हत्थे।गिरफ्तार आरोपी-

पचपेड़ी पुलिस द्वारा 363 भा द वि के घूम बालिका को किया गया दस्तयाब।
अपचारी बालक चढ़ा पुलिस के हत्थे।
गिरफ्तार आरोपी-

मस्तूरी बिलासपुर रूपचंद राय

बिलासपुर जिला के पचपेड़ी थाना अंतर्गत अपचारी बालक मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भागा ले जाया गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पचपेड़ी में अपराध क्रमांक 120/2022 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी एवं गुम बालिका की पता साजी हेतु श्रीमान् उ0म0नि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर के निर्देेशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा शुश्री गरिमा द्ववेदी(अति0पु0अ0) के मार्गदर्शन में पचपेड़ी पुलिस द्वारा टीम गठित किया जाकर लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की गुम बालिका को पचपेड़ी क्षेत्र में ही एक व्यक्ति के साथ देखा गया है सूचना पर तत्काल मौके में पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति के साथ पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाना स्वीकार किया गुम बालिका को बरामद कर अपचारी बालक को गिरफ्तार किया जाकर मामले में 366 भादवी जोड़ने पश्चात माननीय बाल न्यायालय पेश किया गया।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
मस्तूरी