पनगांव के कांजी नाला में बहे युवक की मिला लाश

पनगांव के कांजी नाला में बहे युवक की मिला लाश

जांजगीर-चांपा/ जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम पनगांव में कंजी नाले में नहाते वक्त दो युवक बाढ़ में बह गये, स्थानीय लोगों ने जब दो युवकों को देखा तब एक को ग्रामीणों की मदद से निकाल लिया गया वही दूसरे युवक लाश आज एनीकट से 200 मीटर में जाकर पेड़ में फंसा हुआ था मिला जिसको एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया है

पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुॅच चुकी है और लापता युवक की तलाश में जुट गई है। आज सुबह 8:00 बजे युवक लास एनीकट से 200 मीटर के पास पेड़ में लटका हुआ मिला जिस को बाहर निकाला गया है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
पामगढ़