पामगढ़।पामगढ़ क्षेत्र में बोर मशीन चुराने वाले 02 आरोपियों को थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा चंद घण्टों में किया गया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से बोर मशीन एवं अन्य समाग्री कुल क़ीमती लगभग 15000 रुपया किया गया बरामद*
प्रकरण में संलिप्त दोनों आरोपियों को दिनांक 01.07.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में प्रार्थी यशवंत दिनकर निवासी कुटराबोड़ ने थाना पामगढ़ में दिनांक 01.07.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29 जून 2022 की रात्रि इसके खेत में लगे बोर मशीन, केबल वायर और स्टार्टर को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 276/ 22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही विक्रम लहरें एवं सियाराम बंजारे दोनों निवासी कुटराबोड़ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर उनके कब्जे से चोरी हुई बोर, केबल वायर एवं स्टार्टर कीमती लगभग रुपये 15000 को जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 01.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपियों को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक शिव चंद्रा, आरक्षक श्रीकांत सेंगर, राघवेंद्र लहरें एवं महेंद्र राज का महत्वपूर्ण योगदान रहा
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन