भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीसी रोड 3 माह में ही दिख रही गिट्टी और गड्ढे रोड में ग्राम पंचायत कुकुरर्दीकेरा के आश्रित गांव हरदी

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीसी रोड 3 माह में ही दिख रही गिट्टी और गड्ढे रोड में ग्राम पंचायत कुकुरर्दीकेरा के आश्रित गांव हरदी

मस्तूरी बिलासपुर रूपचंद राय


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीसी रोड 3 माह में ही दिख रही गिट्टी और गड्ढे रोड में ग्राम पंचायत कुकुरर्दीकेरा के आश्रित गांव हरदी

मस्तुरी मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकुरर्दीकेरा के आश्रित गांव हरदी में सी सी रोड निर्माण किया गया था कि 3 माह में ही सीसी रोड से गिट्टी उखड़ने लगे हैं और कई जगह गड्ढे हो रहे हैं जोकि सरपंच और ठेकेदार की भ्रष्टाचार के भेंट चढ गया है मस्तूरी ब्लाक में लगभग कई ग्राम पंचायत में सीसी रोड की सीसी रोड सड़क निर्माण की क्वालिटी इतना घटिया तरीके से बनाया जाता है कि 1 साल भर में ही सीसी रोड के ऊपर से गिट्टी दिखाई पड़ता है जिस पर अधिकारी द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है जिससे सरपंच और ठेकेदार के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं

सरपंच और ठेकेदार की लापरवाही से सीसी रोड जर्जर हो रहा है यह मामला कुकुरर्दीकेरा के आश्रित ग्राम हरदी का है इससे पहले सरपंच के खिलाफ सीसी रोड के मामले में गांव वालों ने मस्तूरी ब्लाक के जनपद पंचायत में सरपंच के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं कुकुरर्दीकेरा में सीसी रोड निर्माण कागजी में दिखाया गया था जबकि वहां सीसी रोड निर्माण नहीं किया गया था जिसके खिलाफ मस्तूरी जनपद पंचायत में किया गया था !

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
मस्तूरी