थाना पचपेड़ी द्वारा की ग‌यी कार्यवाही चाईल्ड पोनोग्राफी विडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना पचपेड़ी द्वारा की ग‌यी कार्यवाही चाईल्ड पोनोग्राफी विडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मस्तूरी बिलासपुर से रूपचंद राय

मस्तूरी● थाना पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही • एन.सी.आरबी के प्राप्त रिपोर्ट पर हुई थी एफ.आई.आर संतुराम पटेल पिता ईराधर पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी लोहसी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर ७०० मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है सी.सी. उब्लूसी योजना के अंतर्गत गृह मंत्रालय एन.सी.आर.बी. भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा साईबर टीप लाईन में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किये जा रहे अपराधो चाइल्ड पोनोग्राफी विडियो अपलोड करने वाले पर सतत निगरानी रखी हुई थी अलग – अलग स्थानों से चाइल्ड पोनोग्राफी विडियो अपलोड किये जा रहे है । एन.सी.आर.बी. के द्वारा सभी रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु रायपुर ( छ.ग. ) भेजी गई थी । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक काईम / सायबर सेल रायपुर द्वारा उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को पत्र लिखा गया जिस पर घटना स्थल थाना पचपेड़ी पाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु आदेश प्राप्त हुआ जिस पर थाना अपराध क्रमांक 64 / 2022 धारा 67 ए . 67 बी . आई.टी.एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् उमनि व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति पारूल माथुर एवं अति पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) श्री रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति गरिमा द्विवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री सुनील कुरे को प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये एक टीम बनाने हेतु निर्देशित किया जिस थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया । जो दिनांक 25.06.2022 को सूचना मिला कि आरोपी अपने घर आया जिस पर थाना पचपेड़ी टीम द्वारा रात में आरोपी संतुराम पटेल पिता ईराधर पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी लोहर्सी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर ७० म ० को घेराबंदी कर पकड़ा गया । बाद आरोपी को दिनांक 26.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना पचपेड़ी प्रभारी श्री सुनील कुरै सउनि अजय सोनवानी , आरक्षक मनोज साहू देवेन्द्र मरकाम , अरूण लहरे , प्रेम शंकर बंजारे का सराहनीय योगदान रहा ।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
मस्तूरी