सतनामी समाज छत्तीसगढ़ (ISSO) का प्रदेश स्तरीय बैठक महंत बाड़ा बिलासपुर में संपन्न हुआ

सतनामी समाज छत्तीसगढ़ (ISSO) का प्रदेश स्तरीय बैठक महंत बाड़ा बिलासपुर में संपन्न हुआ


बिलासपुर– सतनामी समाज छत्तीसगढ़(ISSO) का प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार, पब्लिक ट्रस्ट को कैसे मजबूती प्रदान करें और सदस्यता फार्म भरने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। आज के बैठक के मुख्य अतिथि माननीय डॉ राजाराम बनर्जी जी प्रदेशाध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़, अध्यक्षता कर रहे आदरणीय सुरेश कुमार दिवाकर जी कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष उपस्थित रहे

,साथ ही बैठक में सभी प्रकोष्ठों से प्रदेश संरक्षक, प्रदेश सलाहकार, प्रदेश महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव, प्रदेश सह-सचिव, प्रदेश संगठन सचिव, संभाग अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष,महंत,राजमहंत, युवा, महिला, अधिकारी व कर्मचारी एवं सागर बंजारे, जितेंद्र बंजारा, डॉ मनमोहन साहेब टंडन,विनोद बंजारा के जिला बिलासपुर का समस्त टीम उपस्थित रहे।प्रदेशाध्यक्ष ने सभी नव पदोन्नति महिला प्रकोष्ठ कि पदाधिकारीयों को माला पहनाकर बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
बिलासपुर