रायपुर ब्रेकिंग – सीएम भूपेश बघेल का भेंट- मुलाकात कार्यक्रम

रायपुर ब्रेकिंग – सीएम भूपेश बघेल का भेंट- मुलाकात कार्यक्रम

सीएम भूपेश बघेल का भेंट- मुलाकात कार्यक्रम

raipur-मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज भी रहेंगे जशपुर दौरे पर।सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री जशपुर के कनकुरी में लेंगे समीक्षा बैठक उसके बाद प्रेस वार्ता।इसके अलावा 12 बजे जशपुर जिले के कुनकुरी में विकास कार्यो एवं देवगुड़ियो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन।साथ ही स्वामी आत्मननंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का भी करेंगे लोकार्पण।12.45 पहुचेंगे जशपुर के बगीचा जहा शामिल होंगे भेंट मुलाकात कार्यक्रम में।ग्राम अगस्ता में भी भेंट मुलाकात के ज़रिए करेंगे मुख्यमंत्री जनता से संवाद।4.45 एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल।रात्रि में विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडलों के साथ करेंगे चर्चा सीएम भूपेश बघेल रात्रि विश्राम जशपुरनगर में ही करेंगे।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
छत्तीसगढ़