छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर निशांत उपाध्याय का 41 साल की उम्र में निधन एक्टर के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर निशांत उपाध्याय का 41 साल की उम्र में निधन एक्टर के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर

रायपुर । छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय का निधन हो गया है. बुधवार गुरुवार की रात ढाई बजे इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. काफी समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित निशांत उपाध्याय रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

छॉलीवुड के मशहूर एक्टर निशांत उपाध्याय केवल 41 साल के थे । उनका जन्म 7 जुलाई 1980 में हुआ था. इतनी कम उम्र में निशांत छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपना छाप छोड़ने में कामयाब रहे. दरअसल सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फिल्म झन भूलो मां-बाप ला से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले निशांत ने हजारों गानों के लिए कोरियोग्राफी किया है ।

निशांत फिल्मों में एक्टिंग करते थे। अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिल में राज करते थे । हाल ही में टाइमलाइन में आए छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज में भी उन्होंने काम किया है । इस फिल्म के गानों के लिए कोरियोग्राफी करने के साथ फिल्म में कलेक्ट्रेट में चपरासी की भूमिका में नजर आए थे । इनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है । एक्टर निशांत उपाध्याय के निधन की खबर गुरुवार सुबह होते ही लोगों में शोक की लहर छा गई ।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
छत्तीसगढ़