किसानो का आधार कार्ड प्राप्त कर फर्जी तरीके से एटीएम जारी कर किसान सम्मान निधि का रकम निकालने वाले गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार

किसानो का आधार कार्ड प्राप्त कर फर्जी तरीके से एटीएम जारी कर किसान सम्मान निधि का रकम निकालने वाले गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे एटीएम कार्ड एवं नकदी रकम जप्त

जांजगीर-चांपा– जिले के शक्ति थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि लगभग 02.30 बजे के आसपास बाराद्वार रोड स्थित एसबीआई एटीएम में 04 युवक पैसा निकाल रहे थे जिसे काफी देर तक एटीएम में खड़े देख कर गार्ड सालिक राम गोंड को संदेह होने पर सक्ती पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर तत्काल सक्ती पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर युवको को घेराबन्दी कर युवकों से पूछताछ की जिन्होंने अपना नाम 01. चेतन प्रकाश सिंह उम्र 25 वर्ष 2. जोगेन्द्र सिंह चन्द्रा उम्र 30 वर्ष, 3. गुलेन्द्र सिंह चन्द्रा उम्र 22 वर्ष, 4. खतपाल सिंह चन्द्रा उम्र 34 वर्ष सभी निवासी सारसडोल थाना मालखरौदा का होना बताये उक्त व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध होने पर

पूछताछ हेतु थाना लाकर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 288 नग एटीएम कॉर्ड व 495800/- नकदी रकम , 03 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 100 नग जियो सीम बरामद किया गया आरोपियों द्वारा पूछताछ में फिनो बैंक का खाता खोलने का आईडी होना, जिससे गांव-गांव घुमकर ग्रामीणों कोे किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड लेकर उनके नाम से खाता खोलकर जारी एटीएम कार्ड को अपने पास रखना और जब खाते में पैसा आता है तो उसको स्वयं निकाल कर अपने पास रख लेना जिसकी जानकारी खाता धारक को भी नहीं होना बताया गया
आरोपियों के विरूद्ध थाना सक्ती में इस्तगाशा क्रमांक 01/22 धारा 41(1-4) जा.फौ. के तहत् कार्यवाही कर दिनांक 01.06.22 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा