आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे एटीएम कार्ड एवं नकदी रकम जप्त
जांजगीर-चांपा– जिले के शक्ति थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि लगभग 02.30 बजे के आसपास बाराद्वार रोड स्थित एसबीआई एटीएम में 04 युवक पैसा निकाल रहे थे जिसे काफी देर तक एटीएम में खड़े देख कर गार्ड सालिक राम गोंड को संदेह होने पर सक्ती पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर तत्काल सक्ती पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर युवको को घेराबन्दी कर युवकों से पूछताछ की जिन्होंने अपना नाम 01. चेतन प्रकाश सिंह उम्र 25 वर्ष 2. जोगेन्द्र सिंह चन्द्रा उम्र 30 वर्ष, 3. गुलेन्द्र सिंह चन्द्रा उम्र 22 वर्ष, 4. खतपाल सिंह चन्द्रा उम्र 34 वर्ष सभी निवासी सारसडोल थाना मालखरौदा का होना बताये उक्त व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध होने पर

पूछताछ हेतु थाना लाकर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 288 नग एटीएम कॉर्ड व 495800/- नकदी रकम , 03 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 100 नग जियो सीम बरामद किया गया आरोपियों द्वारा पूछताछ में फिनो बैंक का खाता खोलने का आईडी होना, जिससे गांव-गांव घुमकर ग्रामीणों कोे किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड लेकर उनके नाम से खाता खोलकर जारी एटीएम कार्ड को अपने पास रखना और जब खाते में पैसा आता है तो उसको स्वयं निकाल कर अपने पास रख लेना जिसकी जानकारी खाता धारक को भी नहीं होना बताया गया
आरोपियों के विरूद्ध थाना सक्ती में इस्तगाशा क्रमांक 01/22 धारा 41(1-4) जा.फौ. के तहत् कार्यवाही कर दिनांक 01.06.22 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन