जांजगीर– सक्ती के ज्वेलर्स दुकान में साढ़े तीन लाख की उठाईगिरी का मामला सामने आया है,सक्ती के वार्ड नं 13 में स्थित धनराज ज्वेलर्स में हुई उठाईगिरी

,दो अज्ञात युवकों ने उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया है,आरोपी युवक सामान दिखाने के बहाने दुकानदार को उलझाकर सोने का सामान ले उड़े,जिसके बाद दुकानदार ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी,जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है ओर आसपास के दुकानो में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे है,,

दुकान संचालक ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे दो युवक सोने का पेन्डेन्ट लेने के बहाने दुकान में आये थे,कई प्रकार के पेन्डेन्ट दिखाने पर भी पसंद नही आने की बात कहते हुए फैंसी पेन्डेन्ट दिखाने बोलने लगे जिसपर दूकान संचालक ने थोड़ी देर बाद आने को कहा मगर युवकों ने तुरंत जरूरत है की बात कहने लगे जिसपर दुकानदार दूसरे दुकान से लाने चला गया वही दुकान में दुकान संचालक के बेटे को दोनो युवकों ने बातों में उलझाकर काउंटर के नीचे से सोने के आभूषण का डिब्बा ले उड़े

,दुकानदार जब दुकान पहुंचा तो उसे शंका हुआ और काउंटर में देखा तो एक डिब्बा गायब था जिसके बाद दुकान संचालक ने तत्काल इसकीं सूचना पुलिस को दी,वही आसपास के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बाईक में भागते दिख रहे है,जिसकी तलाश पुलिस कर रही है,,
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन