जशपुर – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पहल पर यूक्रेन से घर पहुंची प्रगति मिश्रा, प्रगति के घर जाकर उनका स्वागत कर, यूक्रेन के हालात के बारे में जानकारी लिया, प्रगति ने भी मुख्य रूप से प्रबल जूदेव जी को धन्यवाद दिया, साथ ही प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार की ऑपरेशन गंगा के लिए आभार जताई ।

जशपुरनगर के सन्ना रोड निवासी श्री राम जी मिश्रा के बिटिया कुमारी प्रगति मिश्रा, मेडिकल की पढ़ाई के लिये अन्य छात्रों की तरह यूक्रेन में अध्ययनरत हैं, फरवरी के अंतिम सप्ताह में जब युक्रेन में, यूक्रेन और रूस युद्ध के कारण हालात खराब होने लगे थे, तब भारत के कई छात्र छात्रा यूक्रेन में थे, उन्हें वतन वापसी हेतु भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी, ने ऑपरेशन गंगा नाम देकर इस ऑपरेशन के तहत सभी छात्र छात्रा को वतन वापसी करायें । जब प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी को प्रगति मिश्रा के परिजनों ने सूचना दिया कि उनकी बेटी भी यूक्रेन में फंसी हुई है, तब प्रबल जूदेव जी अपने निजी काम से दिल्ली स्थित निवास में थे, तत्काल उन्होंने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर पूरी वस्तु स्थिति को लाईन अप कर, प्रगति की वतन वापसी फॉलो अप सदैव लेते रहें, अंततः प्रगति जशपुरनगर सप्ताह भर पहले पहुंच गईं, इसी दरमियान प्रबल जूदेव जी का दिल्ली से जशपुरनगर स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी के पुण्य तिथि से पूर्व आगमन हुआ, उस समय प्रबल जूदेव जी ने कु प्रगति मिश्रा, के निवास में जाकर उनका स्वागत किया, कु प्रगति के परिवार वाले प्रबल जूदेव को अपने साथ पाकर उनके खुशी के आँसु छलक पड़े, और प्रबल जूदेव जी को सपरिवार हृदय की गहराई से धन्यवाद दिया, प्रबल जूदेव ने बताया कि पूरी जशपुर जिला का एक एक रहवासी, निवासी हमारा परिवार के सदस्य है, यहाँ सभी का सुख दुख, मेरा स्वयं का सुख दुख है, अंतिम श्वास तक जशपुर के लोगो और यहाँ की मिट्टी की सेवा करना ही मेरा धर्म है, मेरे आदर्श, मेरे पिताजी स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी के अकाट्य वाक्य मेरे कानों के सदैव गूंजते है,
“हम लाये है तूफान से किश्ती निकाल के, इस क्षेत्र को रखना मेरे मित्रो संभाल के”
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन