रायपुर–छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर के बस्तर प्रवास के दौरान जगह -जगह पर भव्य स्वागत किये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार अपने प्रवास के प्रथम दिवस वे रायपुर से चलकर कांकेर, कोंडागांव होते हुए जगदलपुर पहुंचे रास्ते में कोर्रा गांव एवं चपका आश्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित किया, अपने संदेश में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने लोगों से फसल कटाई से बचे हुए पैरे को व्यर्थ में न जलाने तथा उसे गौठान या गौशाला में दान करने की अपील की और कहा कि इससे पुण्य की प्राप्ति होगी। लोगों ने परंपरागत लोक नृत्य से उनका आत्मीय अभिनंदन किया, यात्रा के दौरान विश्राम गृह तथा अनेक स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायकों, निगम बोर्ड के अध्यक्षों, सदस्यों तथा अधिकारियों ने उनसे सौजन्य भेंट मुलाकात की। राजेश्री महन्त जी ने अपने सहयोगियों सहित तीर्थ स्थलों का दर्शन भी किया।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन