गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का बस्तर प्रवास के दौरान जगह-जगह स्वागत

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का बस्तर प्रवास के दौरान जगह-जगह स्वागत


रायपुर–छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर के बस्तर प्रवास के दौरान जगह -जगह पर भव्य स्वागत किये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार अपने प्रवास के प्रथम दिवस वे रायपुर से चलकर कांकेर, कोंडागांव होते हुए जगदलपुर पहुंचे रास्ते में कोर्रा गांव एवं चपका आश्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित किया, अपने संदेश में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने लोगों से फसल कटाई से बचे हुए पैरे को व्यर्थ में न जलाने तथा उसे गौठान या गौशाला में दान करने की अपील की और कहा कि इससे पुण्य की प्राप्ति होगी। लोगों ने परंपरागत लोक नृत्य से उनका आत्मीय अभिनंदन किया, यात्रा के दौरान विश्राम गृह तथा अनेक स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायकों, निगम बोर्ड के अध्यक्षों, सदस्यों तथा अधिकारियों ने उनसे सौजन्य भेंट मुलाकात की। राजेश्री महन्त जी ने अपने सहयोगियों सहित तीर्थ स्थलों का दर्शन भी किया।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
बस्तर