- 21वें राज्य स्थापना दिवस पर JCCJ ने प्रथम “अजीत जोगी पदक” से सम्मानित 21 व्यक्तियों की घोषणा की*
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और JCCJ के संस्थापक स्वर्गीय श्री अजीत जोगी की स्मृति में JCCJ द्वारा हर वर्ष ‘अजीत जोगी पदक’ JCCJ के 21 सबसे सिद्धांतवादी, संघर्षशील और सक्रिय सदस्यों को दिया जाएगा।
अजीत जोगी पदक से सम्मानित 21 व्यक्तियों के नामों की घोषणा हर वर्ष राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को होगी एवं सम्मान समारोह का आयोजन पार्टी स्थापना दिवस 21 जून को किया जाएगा।
अजीत जोगी पदक से सम्मानित व्यक्तियों को पार्टी की ओर से सम्मान स्वरूप कोसे से बना प्रशस्ति पत्र, चाँदी से निर्मित पार्टी का चिन्ह (चौकोन में हल चलाता किसान/ नागर जोतता किसान) और ₹21,000 राशि भेंट की जाएगी।
प्रथम “अजीत जोगी पदक” से
- *डॉक्टर श्री हरिदास भारद्वाज (SC-सराईपाली/ बिलाईगढ़),
- श्री रामसिंह अग्रवाल (Gen-कोरबा),
- श्रीमती गीतांजली पटेल (OBC-चंद्रपुर),
- डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन (OBC-रायपुर),
- श्री नवनीत चाँद (M-जगदलपुर),
- श्री रामशंकर राय (OBC-मरवाही),
- श्री दानिश रफ़ीक (M-सरगुज़ा),
- श्रीमती गीता नेताम (ST/W-पाली),
- श्रीमती रुकमणि साहू (OBC/W-अभनपुर),
- श्रीमती संतोषी रात्रे (SC/W-जांजगीर),
- श्री विष्णु लोधी (OBC-डोंगरगाँव),
- श्री प्रदीप साहू (OBC-रायपुर),
- डॉक्टर श्रीमती अनामिका पाल (OBC/W-बसना),
- श्री नवीन अग्रवाल (Gen-डोंगरगढ़),
- अधिवक्ता श्री आशीष उपाध्याय (Gen-रायगढ़),
- इंजिनीयर श्री शमशुल आलम (M-राजनाँदगाँव नगर),
- श्री आदित्य डेविड (M/OBC-मनेंद्रगढ़),
- श्री अश्विनी यदु (OBC-पंडरिया),
- श्री ईश्वर उपाध्याय (Gen-जामुल),
- श्रीमती नीतू उईके (ST/W-बिरगाँव),
- श्री भारत कश्यप (ST-चित्रकोट)* को सम्मानित किया जाता है।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन