सतनामी समाज छत्तीसगढ़ का संभाग स्तरीय सम्मेलन 17 अक्टूबर को बिलासपुर में।

सतनामी समाज छत्तीसगढ़ का संभाग स्तरीय सम्मेलन 17 अक्टूबर को बिलासपुर में।

सतनामी समाज छत्तीसगढ़ का संभाग स्तरीय सम्मेलन 17 अक्टूबर को बिलासपुर में।

सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग स्तरीय बैठक दोपहर 12 बजे  महंत बाड़ा मेे आयोजित किया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष दीपक मिरी ने बताया कि बिलासपुर संभाग स्तरीय सम्मेलन व  बैठक 17 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को बिलासपुर के महंत बाड़ा मेे आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में सतनामी समाज के मुख्य विंग, युवा विंग, महिला विंग और अधिकारी कर्मचारी विंग के अंतर्गत आने वाले प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों सहित ब्लॉक, जिला स्तर और संभाग स्तर के पदाधिकारियों के साथ साथ समाज के आम नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है….सम्मेलन का एजेंडा, 1.विभिन्न संगठनों/समितियों/संस्थाओं/संघों/महासंघों में विभक्त समाज का एकीकरण/समन्वय कैसे होगा? इस गंभीर विषय पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करना, 2.समाज के ऊपर लगातार हो रहे हमले, अन्याय – अत्याचार, जुल्म – ज्यादती होने के कारण और निदान पर विस्तृत चर्चा, 3.अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा संभावित है। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ राजाराम बनर्जी प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़, अध्यक्षता सुरेश दिवाकर कार्यकारी अध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़, यूपी जोशी मार्गदर्शक सतनामी समाज छत्तीसगढ़, दीपक मिरी प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग, श्रीमती सुशीला जोशी प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग, राजेश चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी विंग,श्याम बर्मन प्रदेश उपाध्यक्ष (मुख्य प्रकोष्ठ), जितेंद्र पाटिल विशेष सलाहकार सतनामी समाज छत्तीसगढ़, राधेश्याम टंडन विशेष सलाहकार सतनामी समाज छत्तीसगढ़, के के नौरंग सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी सतनामी समाज छत्तीसगढ़, राजा सिंग मिरी जी, संभाग अध्यक्ष बिलासपुर अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ सतनामी समाज छत्तीसगढ़, बलराम मधुकर संभाग अध्यक्ष (यूथ) बिलासपुर संभाग सतनामी समाज छत्तीसगढ़, श्रीमती बिंदिया रात्रे अध्यक्ष (महिला विंग) संभाग बिलासपुर, सतनामी समाज छत्तीसगढ़, सागर बंजारे जिलाध्यक्ष मुख्य इकाई बिलासपुर मनभजन साहेब टंडन
जिलाध्यक्ष यूथ विंग बिलासपुर, श्रीमती विमला भारद्वाज जिला अध्यक्ष महिला विंग बिलासपुर, डॉक्टर मनमोहन साहेब टंडन जिलाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ बिलासपुर, चित्रकान्त लहरे प्रदेश पदाधिकारी,
कार्यक्रम संयोजक महेंद्र चतुर्थी के उपस्थिति मेे सम्पन्न होगा इस बैठक में बिलासपुर संभाग के सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमन्त्रित किया जा रहा है मीडिया की जानकारी संभाग अध्यक्ष बलराम मधुकर द्वारा दी गई।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
बिलासपुर