जांजगीर चांपा – सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के तत्वाधान मे संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया , सूचना का अधिकार कार्यक्रम मे संगठन के स्थापना दिवस पर संगठन के जिलाध्यक्ष यशपाल चौबे ने कहा की सूचना का अधिकार आम लोगो के लिए कठिन से कठिन कानून का सरलीकरण रूप है जिससे आम जनता को लाभ मिलता है संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत निर्नेजक ने कहा की सूचना का अधिकार संगठन के व्दारा किए गए कार्यो व जनजागरूकता की सराहना सभी लोग कर रहे है इसको और मजबूती से सहयोग देने का काम हम सबको करना है जांजगीर जिले की महिला उपाध्यक्ष अर्चना देवांगन ने कहा की महिला वर्ग को भी इस संगठन मे आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है कार्यक्रम मे पायल पाण्डे सांख्यिकि अधिकारी ,अनुराधा शुक्ला समाज सेवी ,अनुभव तिवारी युवा कवि ,डायमंड शुक्ला पत्रकार ,सहित अतिथि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे,

Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाSeptember 9, 2025असंभव को संभव बनाने वाली जांजगीर-चांपा पुलिस की सूझबूझ और समर्पण
जांजगीर चाम्पाSeptember 9, 2025ग्राम पंचायत डूडगा के स्वर्गीय श्री सुखराम पूरे जी के निधन पर ग्राम वासियों एवं समाज के लिए एक अच्छा पहल
UncategorizedAugust 25, 2025अरपा कोलवासरी के जनसुनवाई हुई सम्पन्न,कुल 181 लिखित आवेदन प्राप्त हुए,वहीं 150 से अधिक लोगों ने मौखिक रूप से अपनी राय व्यक्त की।
UncategorizedAugust 24, 2025मस्तूरी के ग्राम रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलवासरी के समर्थन में क्षेत्र की जनता एकजुट, रोजगार और विकास की उम्मीद, 25 अगस्त को होगी जनसुनवाई।

